दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के नज़दीक ऑटो टैक्सी यूनियन के समर्थकों ने बुधवार प्रदर्शन और नारेबाजी की. यूनियन का आरोप है कि दिल्ली सरकार ऑटो टैक्सी किराया बढ़ोतरी करके ऑटो टैक्सी चालकों का रोजगार छीनने की साजिश कर रही है और ओला-उबर जैसी सर्विसेज को बढ़ावा दे रही है. यूनियन ने सरकार के सामने कई मांगें रखी हैं.
तमिलनाडु में एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी ने इस संबंध में किसी कारोबारी के साथ फोन पर बातचीत की। पुलिस ने इसके बाद सूचना मिलने पर कॉल रिकॉर्डिंग की ऑडियो क्लिपिंग निकलवाकर सुनी। इस क्लिप में कहा गया है कि पीएम को खत्म कर दो। पुलिस ने इसी आधार पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। यह विवादित सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी।
देश में पहली बार सैनिक स्कूल के दरवाजे छात्राओं के लिए खोल दिए गए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कैप्टन मनोज पाण्डेय यूपी सैनिक स्कूल में 15 छात्राओं को प्रवेश दिया गया है. सैनिक स्कूल में इन 15 छात्राओं के दाखिले की राह बहुत मुश्किल थी. यहां पर करीब 2,500 छात्राएं उम्मीदवार थीं.
करीब साढ़े तीन दशक तक सक्रिय राजनीति में रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आज (21 अप्रैल को) दलगत राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वो लंबे समय से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते रहे हैं। यशवंत सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रह चुके हैं। उन्हें लालकृष्ण आडवाणी का करीबी समझा जाता है लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब वो आडवाणी से ही नाराज हो गए थे।
1988 के रोडरेज मामले में कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल पंजाब सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सिद्धू को निर्दोष साबित किए जाने के विरोध के बाद अब पीड़ित परिवार ने सिद्धू के लिए मौत की सजा की मांग की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 अप्रैल से नवजोत सिंह सिद्धू के 1988 के रोडरेज मामले पर अन्तिम सुनवाई शुरु कर दी है। जिस पर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है।
दमिश्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद पेंटागन ने शनिवार (14 अप्रैल) को सीरिया पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. राजधानी दमिश्क के कई जगहों पर अमेरिका ने मिसाइलें दागी, वहीं जवाबी कार्रवाई में सीरिया की असद सरकार ने भी अमेरिका को जवाब देने के लिए ऑपरेशन शुरू करते हुए एंटी गाइडेड मिसाइल को लॉन्च कर दिया है. सीरिया के पूर्वी गोता के डौमा में हाल में कथित रूप से सीरिया द्वारा रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका ने पहले ही असद सरकार को चेतावनी दी थी. इस हमले में बच्चों सहित 75 लोग मारे गए थे.
उन्नाव और कठुआ गैंगरेप की घटना से पूरा देश आग बबूला है. लोग सरकार से इन दोनों मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इन मामलों पर आजतक के साथ बात की.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि जहां तक महिला सुरक्षा का प्रश्न है हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. महिला सुरक्षा से जुड़े मामले राज्य सरकारों से संबंधित होते हैं. लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि आरोपियों को सजा मिलेगी.
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चिंता प्रकट की है और दोनों देशों के अनुरोध की स्थिति में इस विवाद के हल में मदद की इच्छा व्यक्त की है. उनके प्रवक्ता ने यह बात कही. गुतारेस के प्रवक्ता स्टेफेन दुजार्रिक ने 5 अप्रैल को यहां कहा, ‘‘महासचिव ने स्थित पर अपनी चिंता प्रकट की और प्रकट करते रहेंगे. मैं समझता हूं कि हमने इसी हफ्ते पहले भी इस बारे में बात की और सभी पक्षों को नागरिकों की रक्षा करने की आवश्यकता की याद दिलायी.’’
जोधपुर। काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को पांच साल की सजा हो गई। जोधपुर सेंट्रल जेल में सलमान खान की पहली रात कुछ तरह से गुजरी है। जेल में सलमान बेचेन नजर आए ऐसा लग रहा था कि वह जमानत पर छूटने बाहर आने के लिए परेशान है। सलमान को रेप के आरोपी आसाराम के बगल के सेल में रखा गया है।
देश के लगभग 80 फीसदी सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी की एक अपील को लगभग नजरअंदाज-सा कर दिया है। पीएम ने सभी सांसदों से मई 2019 तक सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 3 गांव विकसित करने की अपील की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक मात्र 19 फीसदी सांसदों ने ही इस योजना के तहत तीन गांवों को चुना है। 88 फीसदी सांसदों ने एक गांव को गोद लिया है, जबकि 59 फीसदी सांसद दो गांवों को इस योजना के तहत चुन चुके हैं।